पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों अपनी एक हरकत को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने एक शो के दौरान अवॉर्ड को ही फेंक दिया.
फवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो एक इवेंट में अपने हाथों से अवॉर्ड फेंकते दिख रहे हैं. वहीं होस्ट खूब भी उनपर चिल्ला उठता है.
एक्टर स्टेज पर दूसरे एक्टर को अवॉर्ड देने के लिए आते है, लेकिन गले मिलने के दौरान वो माइक को दूसरे होस्ट को पास करते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन गले मिलते हुए फवाद ध्यान नहीं देते कि माइक पास करने के चक्कर में वो अवॉर्ड को ही फेंक बैठे हैं. ये देख सभी शॉक हो जाते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesफवाद के फेंकते ही अवॉर्ड स्टेज पर गिरकर चकनाचूर हो जाता है. ये देख दूसरे होस्ट अहमद अली गुस्सा होकर चिल्लाने लगते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesफवाद पर भड़कते हुए अहमद कहते हैं- तू पागल है. ये क्या किया, अवॉर्ड कौन फेंकता है ऐसे, बड़ा स्टार आया है. क्या तरीका है?
एक्टर जवाब में सॉरी बोलते हैं, और कहते हैं कि एक और मंगवा लेते हैं ना? तो अहमद उनपर चीखते हुए कहते हैं मुझसे क्या सॉरी, उनका अवॉर्ड था.
अहमद ये भी कहते हैं कि- वैसे भी तू इंडिया जाकर बिगड़ गया है. ये सुनकर ऑडियन्स में बैठे सभी गेस्ट हंसने लग जाते हैं. और फवाद स्टेज से भाग जाते हैं.
हालांकि, असल बात कुछ और है. फवाद से सच में कोई गलती नहीं हुई है, ये एक प्रैंक वीडियो है, जो पाकिस्तान में हुए लक्स स्टाइल अवॉर्ड के दौरान का है.