19 April 2023 PC: Instagram

एक्टर ने स्टेज पर फेंका अवॉर्ड, हुए दो टुकड़े, देखकर चिल्लाने लगा होस्ट

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों अपनी एक हरकत को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने एक शो के दौरान अवॉर्ड को ही फेंक दिया. 

Pic Credit: Getty Images

फवाद पर भड़का होस्ट

फवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो एक इवेंट में अपने हाथों से अवॉर्ड फेंकते दिख रहे हैं. वहीं होस्ट खूब भी उनपर चिल्ला उठता है. 

Pic Credit: Getty Images

एक्टर स्टेज पर दूसरे एक्टर को अवॉर्ड देने के लिए आते है, लेकिन गले मिलने के दौरान वो माइक को दूसरे होस्ट को पास करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन गले मिलते हुए फवाद ध्यान नहीं देते कि माइक पास करने के चक्कर में वो अवॉर्ड को ही फेंक बैठे हैं. ये देख सभी शॉक हो जाते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

फवाद के फेंकते ही अवॉर्ड स्टेज पर गिरकर चकनाचूर हो जाता है. ये देख दूसरे होस्ट अहमद अली गुस्सा होकर चिल्लाने लगते हैं.

Pic Credit: Getty Images

फवाद पर भड़कते हुए अहमद कहते हैं- तू पागल है. ये क्या किया, अवॉर्ड कौन फेंकता है ऐसे, बड़ा स्टार आया है. क्या तरीका है?

Pic Credit: Getty Images

एक्टर जवाब में सॉरी बोलते हैं, और कहते हैं कि एक और मंगवा लेते हैं ना? तो अहमद उनपर चीखते हुए कहते हैं मुझसे क्या सॉरी, उनका अवॉर्ड था. 

Pic Credit: Getty Images

अहमद ये भी कहते हैं कि- वैसे भी तू इंडिया जाकर बिगड़ गया है. ये सुनकर ऑडियन्स में बैठे सभी गेस्ट हंसने लग जाते हैं. और फवाद स्टेज से भाग जाते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि, असल बात कुछ और है. फवाद से सच में कोई गलती नहीं हुई है, ये एक प्रैंक वीडियो है, जो पाकिस्तान में हुए लक्स स्टाइल अवॉर्ड के दौरान का है.

Pic Credit: Getty Images