तलाक के बाद एक्टर ने गुपचुप किया दूसरा निकाह? पहली पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

1 Jun 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स हैरान हैं.

 एक्टर ने रचाई दूसरी शादी?

चर्चा है कि एक्टर ने दूसरी बार निकाह कर लिया है. वीडियो में उन्हें दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठा हुआ देखा जा सकता है.

वो दुल्हन के हाथों में अपने हाथों से मेहंदी भी लगाते नजर आ रहे हैं. रस्म के दौरान वो ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा में दिखाई दिये.

उनके गले में फूलों की माला और चेहरे पर खुशी दिख रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो दूसरे निकाह को लेकर खुश हैं. 

एक्टर का ये वीडियो उनके फैन्स को सरप्राइज कर गया है. चाहने वाले उनके निकाह के लिये खुश हैं और उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं.

वहीं कई लोग उन्हें दूसरे निकाह के लिये ट्रोल भी कर रहे हैं. यूजर का कहना है कि अब किसकी जिंदगी बर्बाद करोगे. 

हालांकि, वायरल वीडियो पर अब तक एक्टर का रिएक्श सामने नहीं आया है.

फिरोज खान ने सीरियल 'बिखरा मेरा नसीब' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'खानी, इशकिया', 'खुदा और मोहब्बत 3' और 'ऐ मुशत-ए-खाक' जैसे शोज में काम किया.

2018 में फिरोज की शादी सईदा अलीजा फातिमा रजा से हुई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी. 3 मई 2019 को उनके घर बेटे का जन्म हुआ. 

2020 में खबरें आना शुरू हुई थीं कि अलीजा और फिरोज अलग हो गए हैं. इसके बाद 14 फरवरी 2022 को दोनों ने बेटी फातिमा खान का दुनिया में स्वागत किया. 

2022 में ही फिरोज-अलीजा तलाक लेकर अलग हो गये. अलीजा ने इल्जाम लगाया कि उनकी शादी में उनपर मानसिक और शारीरिक अत्याचार किए गए.