दूसरी शादी के 4 महीने बाद तलाक लेगा एक्टर? पहली बेगम ने लगाया था मारपीट का आरोप 

22 DEC 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान के तलाक की खबरों ने फिर से जोर से पकड़ लिया है. उन्होंने जैनब फिरोज से जून 2023 में दूसरा निकाह किया था.

फिरोज का होगा तलाक?

फिरोज ने तलाक के कुछ वक्त बाद ही जैनब से गुपचुप निकाह किया था, फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी लेकिन ट्रोल होते ही फोटोज प्राइवेट भी कर दी थीं. 

हाल ही में जैनब के एक फेक अकाउंट से डिवोर्स नोट शेयर किया गया और इसके बाद फैंस ने पाया कि फिरोज ने बेगम जैनब को इंस्टा पर अनफॉलो भी कर दिया.

इसे देख चर्चा हुई कि दोनों के बीच अनबन चल रही है. खबरों को तूल मिली तो फिरोज ने सफाई दी कि ऐसा कुछ नहीं है, वो तलाक नहीं लेने वाले हैं.

फिरोज ने पत्नी जैनब के साथ एक वीडियो बनाकर शेयर किया जहां वो बोले- मैं अपनी बेबी गर्ल से बहुत प्यार करता हूं, वो मेरी लाइफ का सबसे बड़ा सपोर्ट है.

इसी के साथ फिरोज की बहन और एक्ट्रेस हुमैमा मलिक ने भी सपोर्ट में कमेंट कर तलाक की खबरों को खारिज किया और लिखा- ओह अल्लाह के लोगों...

अल्लाह से डरो लोगों, फिरोज से आगे जहां और भी है. बार बार क्यों डिवोर्स कभी शादी, कभी अफेयर, यही सब. प्लीज कुछ और करो. हम सब खुश हैं. 

बता दें, फिरोज खान की इससे पहले साल 2018 में सईदा अलीजे फातिमा रजा से हुई थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. 

पहली बीवी ने उनपर मारपीट करने और उन्हें टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद फिरोज के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. पहली शादी से फिरोज को एक बेटा और एक बेटी भी है.