शादी के बाद ससुराल में एक्ट्रेस की पहली रसोई, पर नहीं बनाया मीठा, पति को खिलाई ये डिश, हैरान एक्टर

5 MAR 2025

Credit Instgaram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान ने हाल ही में अपने जिगरी दोस्त गोहर रशीद संग शादी रचाई है.

एक्ट्रेस की पहली रसोई

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने पहले सऊदी अरब के मक्का में सादगी से निकाह किया और फिर पाकिस्तान में ग्रैंड वेडिंग की. कुब्रा खान के शादी के फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हुए. 

शादी के बाद कुब्रा खान की ससुराल में पहली रसोई भी हो गई है. मगर पहली रसोई में एक्ट्रेस ने कुछ मीठा नहीं बनाया, बल्कि पति के लिए खास रेसिपी बनाई. 

शादी के बाद कुब्रा खान एक्टर फहाद मुस्तफा के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने ससुराल में पहली रसोई में क्या बनाया था?

इस दौरान कुब्रा खान ने बताया कि उन्होंने पहली रसोई में खीर के बजाए पति के लिए फ्रेंच टोस्ट बनाया था.

कुब्रा की बात सुनकर एक्टर फहाद मुस्तफा काफी हैरान दिखे. उन्होंने कहा कि पहली रसोई में कुछ मीठा बनाना होता है. 

फहाद मुस्तफा ने एक्ट्रेस को सलाह दी कि जब वो अगली बार उनके शो में आएंगी तो वो जरूर देखना चाहेंगे कि वो क्या खाना बनाती हैं.

कुब्रा खान की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने खुदा और मोहब्बत, अंदाज ए सितम, नूरजहां जैसे हिट शोज में काम किया है.