मावरा की बहन ने चुराए जीजू के जूते, सामने आई तस्वीर, निकाह के बाद क्यों रो पड़ीं?

10 Feb 2025

Credit: Instagram

मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. मावरा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर अमीर गिलानी संग शादी रचा ली है. 

इमोशनल हुई एक्ट्रेस

मावरा ने शादी की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.

एक तस्वीर में एक्ट्रेस निकाह के बाद इमोशनल होती नजर आईं. दुल्हन बनी एक्ट्रेस की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. 

मावरा को रोता देख उनके दूल्हे राजा प्यार से उनके आंसू पोंछते नजर आए. दोनों के खूबसूरत बॉन्ड पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. 

शादी की कुछ तस्वीरों में मावरा दूल्हे संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. उन्होंने अपने दूल्हे को प्यार से Kiss भी किया. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे संग रोमांटिक फोटोशूट कराया. दोनों एक दूजे की बांहों में डूबे दिखे. कपल की वेडिंग फोटोज पर फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां और प्यार दे रहे हैं.

दूल्हे राजा ने शादी में अपनी दुल्हनिया के लिए एक शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी. शौहर का डांस वीडियो शेयर करते हुए मावरा ने कैप्शन में लिखा-तुम मेरी मांगी हुई दुआओं का जवाब हो. मैंने कुछ अच्छा किया होगा कि अल्लाह ने तुम्हें मेरी जिंदगी में भेज दिया. 

शादी की कुछ तस्वीरों में मावरा की बहन दूल्हे राजा की जूते चुराई की रस्म भी करती नजर आईं. हर कोई जश्न में डूबा दिखा. आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगी?