10 JUNE 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सबा कमर ना सिर्फ एक्टिंग में जबरदस्त हैं बल्कि अपने घर को सजाने में भी एक नंबर हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इस आशियाने को खुद अपने हाथों से सजाया है. ये बिल्कुल स्वर्ग सा सुंदर कहा जाता है. इसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है.
सबा अपने इस आलीशान घर को अपनी परसनैलिटी का रिफ्लेक्शन मानती हैं. वो अक्सर यहां के अलग-अलग कोने की फोटोज शेयर करती हैं.
सबा ने घर के बारे में बात करते हुए कहा- मेरा घर मेरी आत्मा की परछांई हो. मेरी तरह शांत, पॉजिटिव और प्यार से भरा.
वाकई में सबा के घर के हर एक कोने से सुकून और क्लास झलकता है. सफेद दीवारों और सेरामिक टाइल्स का कॉम्बिनेशन तो अव्वल है.
वहीं हर एक फर्नीचर को करीने से स्पेस के साथ सजाया गया है. यहां डाइनिंग एरिया और किचन के बीच क्लियर फासला है, जो इसे लैविश दिखाता है.
एक व्हाइट वॉल पर माथे पर किस करती कोई पेंटिंग ना होकर एक आर्ट क्रिएट की हुई है, जो अपने आप में शानदार है.
जो और एक खास क्रिएशन आपका ध्यान खींचता है, वो है सीलिंग से लटकती तितलियों की झालर, मेटालिक टोन की ये तितलियां बेहद सुंदर है.
सबा ने घर में न्यूट्रल व्हाइट टोन से हटकर एक ग्रीन सिटिंग स्पेस भी डिजाइन करवाया है, जो नेचर के करीब होने जैसा फील कराता है.
सबा का ये बेहद खूबसूरत घर फैंस को भी हद से ज्यादा पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई उनकी चॉइस की तारीफ कर रहा है.
सबा ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम फिल्म में काम किया था. एक्ट्रेस पाकिस्तान के पागलखाना, गुनाह, चीख जैसे फेमस शोज में काम कर चुकी हैं.