2 NOV 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोनिया हुसैन ने पाकिस्तान में रहकर दिवाली त्योहार का लुत्फ उठाया और सभी से इसका सम्मान करने की बात कही.
सोनिया ने वीडियो शेयर किया जहां वो माथे पर तिलक लगाए पटाखे जलातीं, मिठाई का मजा लेती दिखीं. एक्ट्रेस ने साड़ी में अपना जलवा बिखेरा.
वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- पाकिस्तान संस्कृतियों और मान्यताओं का एक सुंदर मिक्स अप है, और हमें अपने माइनॉरिटीज इस राष्ट्र के महत्वपूर्ण हिस्सों के रूप में मनाना चाहिए.
जैसा कि मुहम्मद अली जिन्ना ने कहा था, 'आप स्वतंत्र हैं, आप अपने मंदिरों में जाने के लिए स्वतंत्र हैं. आप किसी भी धर्म, जाति या पंथ से संबंधित हो सकते हैं- इसका राज्य के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है.'
'ये हमें याद दिलाता है कि हर समुदाय हमारे समाज को समृद्ध करता है. आइए हम अपने सभी नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता का सम्मान करें.'
ये सुनिश्चित करते हुए कि हर कोई पाकिस्तान में घर जैसा महसूस करे. ये उनका देश भी है, और हम सभी संस्कृतियों को खुले दिल से अपनाते हैं और साथ मिलकर हम सम्मान, एकता और प्रेम से भरा भविष्य बना सकते हैं.'
लेकिन सोनिया ने इस वीडियो का कमेंट सेक्शन ऑफ किया हुआ था, यूजर्स का मानना है कि वो बेवजह ट्रोल्स को तूल नहीं देना चाहती थीं इसलिए ऐसा किया.
अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है, और कमेंट कर लोग कह रहे हैं कि जब आप त्योहार सेलिब्रेट करने से नहीं हिचकीं तो फिर आवाम का कैसा डर?
बता दें, 32 साल की सोनिया पाकिस्तान की बेहद बेबाक एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. वो फेमस वीजे हैं. उन्होंने दरीचा सीरियल से डेब्यू किया था.