पाकिस्तानी कॉमेड‍ियन का दर्द, कप‍िल शर्मा शो में गया तो मेरे देश की आवाम ने किया शर्मिंदा...

26 FEB 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी आर्टिस्ट नसीम विक्की ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ द कॉमेडी नाइट्स और द कपिल शर्मा शो में 2013 से 2016 तक काम किया था. 

नसीम ने झेली जिल्लत!

लेकिन बावजूद इसके कि उन्हें तारीफें मिलतीं पाकिस्तान में उन्हें इसके लिए खरी खोटी सुननी पड़ी थी. इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया.

नसीम ने बताया कि कैसे लोग उनके पास आकर ये कहते कि उन्होंने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया था. वो शर्मिंदा महसूस करने लगे थे. 

नसीम बोले- मुझे इस बात की इतनी शर्मिंदगी है, मुझे इतनी शर्म आती है, मुझे ये लगता है कि मैंने सबसे बड़ी जो गलती थी, वो कपिल शर्मा शो में जाकर की थी.

जब उनसे कहा गया कि आपने तो इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान का नाम ऊंचा किया था. शर्म वाली बात नहीं लगती. ये उन लोगों का कहना है जिनको आपसे जलन होती है. 

तो नसीम ने कहा- ऐसा हुआ नहीं लेकिन, बजाए इसके कि मुझे इस बात की कोई तारीफ मिलती, मुझे आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. 

अभी पिछले दिनों ही एक पॉडकास्ट में मुझे कहा गया कि विक्की साहब आपको तो काम भी नहीं आता. मैंने आपके कुछ एपिसोड्स देखे थे, कॉमेडी नाइट वाले. 

सिवाय हनी सिंह वाले एपिसोड के आपने तो वहां पर कोई काम किया ही नहीं है. अब मैं बैठा देख रहा हूं कि यार इस बंदे को मैं जानता तक नहीं हूं.

नसीम आगे बोले- कभी मिला नहीं, कोई लड़ाई नहीं, कभी आमने-सामने नहीं आए, उसको क्या प्रॉब्लम है?