मां बनना चाहती हैं क्रिकेटर शोएब मलिक की दुल्हन? जब बेबी प्लानिंग पर बोलीं- मैं 1 बच्चा...

12 June 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 20 जनवरी 2024 को एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह कर हर किसी को हैरान कर दिया था. सना संग शोएब की ये तीसरी शादी है.

कितने बच्चे चाहती हैं शोएब की दुल्हन?

सना और शोएब मलिक की शादी को 5 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अभी भी दोनों किसी न किसी किसी वजह से हेडलाइन्स में बने रहते हैं. 

अब सना जावेद का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो मां बनना चाहती हैं.

 Good Morning Pakistan शो में एक दफा सना जावेद से बेबी प्लानिंग पर सवाल किया गया था. एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया था कि वो कितने बेबी चाहती हैं?

सना ने जवाब में कहा था कि वो बस 1 बच्चा चाहती हैं. बेबी गर्ल और बेबी बॉय के सवाल पर उन्होंने कहा था कि उन्हें बेटा या बेटी जो भी होगा वो उससे खुश रहेंगी. 

एक्ट्रेस ने कहा था- बच्चों का अभी सोचा नहीं है. लेकिन बच्चा एक ही अच्छा है.

बता दें कि शोएब मलिक संग सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी उमर जायसवाल से हुई थी.

लेकिन 3 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद सना ने शोएब मलिक को अपना हमसफर बनाया.