14 NOV 2024
Credit: Instagram
सिंगर मीका सिंह की पॉपुलैरिटी ना सिर्फ देश-विदेश में है बल्कि उन्हें सरहद पार पाकिस्तान के देश के लोग भी बेहद पसंद करते हैं.
इसका जीता जागता सबूत उनके यूएस टूर के दौरान देखने को मिला. जहां सिंगर पर करोड़ों के गिफ्ट्स की बौछार कर दी गई.
मीका ने यूएसए के बिलॉक्सी में परफॉर्म किया था, जहां पाकिस्तान के भी कई फैंस मौजूद थे. सिंगर का गाना सुनकर वो बेहद खुश हुए.
पाक फैन नाचते हुए हाथ में व्हाइट गोल्ड की मोटी सी चेन लिए स्टेज पर आया और मीका को अपने हाथों से पहनाया.
मीका को पाक फैंस ने चेन के साथ डायमंड रिंग और रोलेक्स की घड़ी गिफ्ट की. इन सब की कीमत कुल मिलाकर 3 करोड़ आंकी गई है.
फैंस के इस जेस्चर से मीका भी बेहद इम्प्रेस हुए. वो भी फैंस से बेहद प्यार से मिले और उनके इस प्यार का शुक्रियाअदा किया.
मीका और पाक फैंस के इंटरेक्शन का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर्स जहां इसे बेहद प्यारा बता रहे हैं.
वहीं कई इस बात पर ट्रोल कर रहे हैं कि पाक में लोगों के पास इतना पैसा कहां से आया, जहां की गरीबी की खबरें अक्सर सामने आती हैं वहां करोड़ों के गिफ्ट्स कैसे बांटे जा रहे हैं.
मीका पाकिस्तान में 2019 में लाइव परफॉर्मेंस भी चुके हैं, हालांकि विवाद उठने के बाद उन्हें इंडिया में पब्लिकली माफी मांगनी पड़ी थी.