17 Mar 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिनाल खान और ऐमन खान रियल लाइफ में जुड़वां बहने हैं. दोनों का लॉलीवुड में बड़ा नाम है.
लेकिन शादी और बच्चों के बाद दोनों बहनों ने ही इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मिनाल और ऐमन से उनके ब्रेक लेने की वजह के बारे में पूछा गया.
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर के पॉडकास्ट में दोनों जुड़वां बहनें मिनाल और ऐमन एक साथ पहुंचीं. निदा यासिर ने ऐमन और मिनाल से पूछा- तुम दोनों ने शादी से पहले बहुत काम किया, लेकिन शादी के बाद ब्रेक क्यों लिया?
निदा याहिर ने आगे पूछा- क्या ये तुम दोनों के ससुरालवालों का फैसला था, पतियों का फैसला था या फिर तुमने खुद से ही ये फैसला लिया?
इसपर एक्ट्रेस ऐमन बोलीं- हम बचपन से ही चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रहे थे. मैंने जब ब्रेक लिया तो मैंने उस टाइम को एन्जॉय किया.
शादी के बाद मेरे घर बेटी अमल हो गई. अमल के बाद मैं बिजी हो गई. वो मेरी पहली बच्ची थी, तो बाकी चीजों से मैं खुद ही डिस्कनेक्ट हो गई.
मुझे उसके बाद कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं इंडस्ट्री से दूर हूं, क्योंकि मिनाल फिर इंडस्ट्री में आ गई. मिनाल के ड्रामा इतने अच्छे थे. वो हिट होने शुरू हो गए.
ब्रेक लेने पर मिनाल बोलीं- मुझे नहीं लगता कि कोई किसी को रोक सकता है कि तुम ये मत करो. अगर इंसान बागी हो जाए तो वो क्या नहीं कर सकता.
ये सिर्फ आप पर डिपेंड होता है कि आप क्या चाहते हो. मेरा इरादा ये था कि चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं, थोड़ी धीमे हो जाएं लाइफ में.
ऐमन और मिनाल ने कहा कि हम दोनों ने दूसरी चीजों में खुद को इतना ज्यादा बिजी कर लिया था.