16 साल का करियर, बच्चे-पति पीछे छोड़ एक्ट्रेस ने शुरू की पढ़ाई, जीत चुकीं हैं कई अवॉर्ड्स

20 DEC 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तान सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस आयजा खान फिर से पढ़ाई शुरू कर दी है. वो थियेटर सीखने लंदन गई हैं. ये उनका बचपन का सपना था. 

आयजा ने शुरू की पढ़ाई

आयजा 33 साल की हैं, वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, बावजूद इसके उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है. 

आयजा 16 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं, ऐसे में उनके इस सफर की ओर रखे कदम ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में पोस्ट कर बताया. 

आयजा ने यूनिवर्सिटी से फोटोज शेयर की और लिखा- जब मैंने 17 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू किया, तो मेरा सपना थिएटर की पढ़ाई करना था. 

उस समय मेरी सिचुएश्न्स की वजह से ये सपना लगातार दूर होता गया. कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद, मैं आखिरकार स्कूल लौटने और लंदन में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में भाग लेने के लिए समय निकाल पाई.

मैं फिर से यंग महसूस कर रही हूं. अपने करियर और परिवार के प्रति इतने सालों के समर्पण के बाद, मुझे लगता है कि छोटी आयजा के छोटे-छोटे सपनों को जीना ही सही है. 

आयजा ने आगे लिखा कि लेकिन ये सब मेरी मां और पिता के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाता. वो मेरे करियर की शुरुआत से ही मेरे साथ रहे हैं. 

मैं अपने जीवन के लिए उनकी जितनी आभारी हूं, उतना कम है, और मैं इसका पूरा श्रेय अपने परिवार को देती हूं. हर एक पल. ये सफर उनके लिए है और उनकी वजह से है.

आयजा तुम जो मिले, मेरे मेहरबान, कोई चांद रख जैसे पाकिस्तानी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वो कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं.