23 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
काजोल और कृति सेनन जल्द फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसका नाम 'अखियां दे कोल' है.
कृति सेनन को इस गाने के वीडियो में जबरदस्त डांस मूव करते देखा जा सकता है. असल में ये गाना सिंगर रेशमा के क्लासिक गाने 'अखियां नु रहन दे अखियां दे कोल कोल' का रीमेक है.
गाने में भले ही कृति सेनन के मूव्स जबरदस्त हों, लेकिन ये रीमेक वर्जन फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसे लेकर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दिकी ने भी अपनी नाराजगी जताई है.
इस पाकिस्तानी लोक गीत को खराब होते देख अदनान भड़क उठे. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवूड को क्लासिक गानों को खराब करना बंद कर देना चाहिए.
अदनान ने X पर लिखा, 'नकल करना अच्छा लग सकता है लेकिन तब नहीं जब आप एक लेजेंड के गाए क्लासिक गाने की धज्जियां उड़ा दें.'
'कृपा करके रेशमा जी और उनकी लेगेसी के प्रति थोड़ी इज्जत दिखाएं. उनका म्युजिक मर्यादा के साथ ट्रीट किया जाना चाहिए न ही उसे महज रिपऑफ के रूप में उधेड़कर छोड़ देना चाहिए.'
इतना ही नहीं, इंटरनेट के एक हिस्सा का कहना है कि कृति सेनन ने फिल्म 'धूम 2' के गाने 'क्रेजी किया रे' से ऐश्वर्या राय के डांस स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया है.
अदनान सिद्दिकी की बात का सपोर्ट कई सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं. फिल्म 'दो पत्ती' की बात करें तो ये 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अदनान सिद्दिकी पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. साल 2017 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' में देखा गया था. एक्टर ने श्रीदेवी के पति का किरदार निभाया था.