27 JAN
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने लॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि वो उर्दू के अलावा हिंदी और संस्कृत भी अच्छे से बोल लेते हैं. वो आसानी से लैंग्वेच के बीच स्विच कर लेते हैं.
अली ने संस्कृत में मां सरस्वती की वंदना सुनाई. आखिर की लाइन वो थोड़ा भूल जाते हैं. लेकिन उनकी संस्कृत सुनकर सब हैरान हुए.
ऑडियंस ने अली के लिए जोरदार तालियां भी बजाईं. जितनी सरलता के साथ एक्टर ने संस्कृत का श्लोक बोला, उसकी यूजर्स ने तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा- देश में लोग संस्कृत भूल गए, विदेश में लोग बोल रहे हैं. एक्टर को देख कई का कहना है वो पाकिस्तान के अर्जुन रामपाल लगते हैं. कुछ को आज तक लगता था कि वो इंडियन हैं.
अली ने सीरीज द ट्रायल में काजोल संग काम किया था. एक्ट्रेस संग किसिंग सीन दिया था. उन्होंने बॉलीवुड मूवी लक बाय चांस, द आर्चीज, डॉन 2 में काम किया है.
एक्टर ने इंडियन टीवी शो देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, दुश्मन, ये है राज में काम किया है. ओटीटी सीरीज 'धूप की दीवार' में वो दिखे हैं.