4 June 2024
Credit: Social Media
बेहरोज सब्जवारी पाकिस्तानी सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर हैं. उनका लॉलीवुड में बड़ा नाम है. लेकिन इस समय वो पाकिस्तानी आवाम के निशाने पर हैं.
दरअसल, बेहरोज सब्जवारी ने एक्टर अदनान फैसल के पॉडकास्ट में कई फिल्मी सितारों और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में ऐसी बातें कह डाली हैं, जिसपर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
एक्टर बेहरोज सब्जवारी ने दावा किया कि इमरान खान बीते कई सालों से उनके खास दोस्त हैं.
इमरान खान के बारे में बेहरोज सब्जवारी बोले- इमरान जीतेगा, लिखकर रख लें. वो बहुत सच्चा है. मैंने 24 साल उसके साथ गुजारे हैं.
इमरान खान पर ये लोग इल्जाम लगाते हैं कि वो कोकेन लेता है. मैंने उसके साथ कई बार शराब पी है.
लेकिन यकीन मानिए एक ड्रिंक से ज्यादा कभी नहीं पी खान साहब ने. झूठ बोलते हैं ये सब लोग. उसको बदनाम करना चाहते हैं.
इमरान खान के बारे में बेहरोज सब्जवारी की बातें सुनकर पाकिस्तान के लोग उनपर भड़क रहे हैं. वायरल वीडियो क्लिप पर लोग कमेंट करके लिख रहे हैं कि वो इमरान खान के दोस्त हैं या दुश्मन.
एक यूजर ने लिखा- समझ नहीं आ रहा है कि ये खान साहब की तारीफ कर रहे हैं या फिर बेइज्जती.
दूसरे ने लिखा- बेवकूफ दोस्त से अच्छा दुश्मन होता है. अन्य यूजर ने लिखा- बेहरोज सब्जवारी जानबूझकर इमरान खान को बदनाम कर रहे हैं.
बेहरोज सब्जवारी की बात करें तो वो एक फेमस एक्टर हैं. उन्होंने खुदा की बस्ती, अनकही, हमसफर, सोचा न था जैसे ड्रामों में काम किया है.
वहीं, इमरान खान एक फॉर्मर पाकिस्तानी क्रिकेटर और पॉलिटिशियन हैं. वो 2018 में पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने 3 साल से लंबे समय तक अपना पद संभाला था.
बीते लंबे समय से वो जेल में थे. लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है.