21 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने शो 'महफिल-ए-रमजान' में चार शादियों को लेकर कहा था कि उन्हें इसकी इजाजत अल्लाह से मिली है.
दानिश तैमूर के शो के इस एपिसोड में उनकी बेगम और टॉप पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान भी मौजूद थीं. दानिश ने कहा कि वो 4 शादी कर सकते हैं लेकिन कर नहीं रहे क्योंकि वो आयजा से प्यार करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं.
अपनी इस बात के चलते दानिश चर्चा में आए और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. इसके बाद एक्टर ने अपनी कही बात के लिए माफी मांगी और बताया कि उनका इरादा लोगों को नाराज करने का नहीं था.
अब दानिश तैमूर की एक पुरानी वीडियो सामने आई है. ये उनके 4 शादी वाले बयान से कुछ दिन पहले के एपिसोड की क्लिप है, जिसमें दानिश ने एक बड़ा सवाल मुस्लिम स्कॉलर से कर रहे हैं.
मुस्लिम स्कॉलर शहरयार दाऊद से बातचीत के दौरान दानिश पूछ रहे हैं, 'मैं एक बात पूछना चाहता हूं कि क्या कुरान में इस चीज का जिक्र है कि अपनी पसंद की एक, दो, तीन या चार औरतों से शादी कर लो?'
इसपर शहरयार दाऊद ने कहा, 'ये बड़ा अपने सवाल वैलिड किया है. देखिए आदमी को पसंद आता है न तो फिर वो ये नहीं कह सकता पहली वाली को कि आई लव यू. क्योंकि आपने फिर लफ्ज शेयर कर लिया.'
'और हमारे यहां की औरतें लफ्ज शेयर नहीं कर सकतीं, न करना चाहती हैं. शौहर शेयर नहीं कर सकतीं वो. ये इनके साथ है एक मामला. इस्लाम हमें क्या कहता है कि जैसे एक वक्त आएगा कि एक-एक मर्द के लिए 50 औरतें या 70 औरतें होंगे.'
'औरतों की पैदाइश ज्यादा होगी, मर्दों की पैदाइश कम होगी. मेल और फीमेल का रेशियो डिफरेंस हो जाएगा. इस्लाम क्योंकि पूरा सिस्टम ऑफ लाइफ है. पूरी बराबरी करता है इसीलिए इजाजत दी है.'
शहरयार दाऊद ने कहा कि इस्लाम में मर्दों को 'हरामकारी' से मना किया गया है. ऐसा नहीं हो सकता कि आप पहली बीवी से उकता गए हैं तो उसे छोड़कर दूसरी ले आएं.
अंत में दानिश तैमूर ने कहा कि वो इस बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि लोगों की शादियां परिवार की पसंद से होती हैं. जबकि मैं बताना चाहता हूं कि जिनकी शादी हो रही है उनका एक दूसरे को पसंद आना जरूरी है.