20 MARCH
Credit: Instagram
4 शादियों की वकालत कर सुर्खियों में बने पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर को लेकर ट्रोलिंग कम नहीं हो रही है. यूजर्स के अलावा सेलेब्स ने भी उन्हें निशाने पर लिया है.
लेकिन इस कंट्रोवर्सी से उन्हें जितना नुकसान हुआ है, मसलन ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है...उससे कहीं ज्यादा वो फेमस हो गए हैं. इंटरनेट पर बस वही छाए हुए हैं.
अपने शो महफिल-ए-रमजान में दिए उनके बयान के क्लिप वायरल हो रहे हैं. कंट्रोवर्सी के बाद एक्टर ने माफी भी मांग ली. अपने शो में कई बार अपने बयान पर रिएक्ट कर चुके हैं.
हालांकि इससे उन्हें फायदा भी हो रहा है. उन्हें और उनके शो को पाकिस्तान ही नहीं इंडिया में भी पब्लिसिटी मिल रही है. अचानक से मिले इस फेम को दानिश भी एंजॉय कर रहे हैं.
अपने रमजान शो में दानिश ने फिर इस मुद्दे का जिक्र किया है. उन्होंने अपने हेटर्स को चिढ़ाया है. साथ ही कहा कि पहली बार उनके किसी पॉडकास्ट के व्यूज बिलियंस में होने वाले हैं.
वीडियो में दानिश कहते हैं- पूरा मुल्क मुझे नोटिस कर रहा है. फिलहाल मैं और भी ज्यादा जबरदस्त हूं, फेमस हूं. मुझे खुशी इस बात की है कि ड्रामा में बिलियन व्यूज आ ही जाते थे.
ये पहली बार होगा जब हमारे रमजान शो के बिलियंस व्यूज होने वाले हैं. मुझे खुशी है मेरे जरिए ऐसी बात लोगों को पता चली.
जो लोग हमारा शो नहीं देख रहे होंगे, वो भी देखने लगे हैं. हर टिकटॉक, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर हर वीडियो में मैं ही छाया हुआ हूं.
मालूम हो, कंट्रोवर्सी की वजह से दानिश को गूगल पर सर्च किया जा रहा है. अपने माफीनामे में एक्टर ने इस मुद्दे को खत्म करने की अपील की है.