4 शादियों करने की बात बोलकर बुरा फंसा PAK एक्टर, मौलाना ने लगाई क्लास, बोले- हाथ जोड़कर...

18 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर 4 शादियों को लेकर अपने बयान के चलते लगातार ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने अपने शो 'महफिल ए रमजान' में विवादित बयान दिया था.

दानिश तैमूर की लगी क्लास

शो के एक एपिसोड में दानिश तैमूर की बेगम और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान ने शिरकत की थी. इस दौरान आयजा ने अपने और दानिश के रिश्ते को प्रैक्टिकल बताया और अपने करियर पर डिस्कशन किया.

हालांकि बात तब पलट गई जब दानिश तैमूर ने आयजा के सामने कहा कि उन्हें अल्लाह की तरफ से चार शादियां करने की इजाजत है. हालांकि वो कर नहीं रहे हैं क्योंकि वो आयजा से प्यार और उनकी इज्जत करते हैं.

एक्टर के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. उन्हें अपनी बात के लिए ट्रोल किया जाने लगा. अब शो के नए एपिसोड में 4 शादियों वाली बात पर बातचीत हुई. यहां एक मुस्लिम स्कॉलर पहुंचे. 

मुस्लिम स्कॉलर शहरयार दाऊद ने दानिश तैमूर के शो में शिरकत की. इस दौरान होस्ट राबिया अनुम ने उनसे 4 शादियों वाली बात पर सवाल किए. अपने जवाब ने उन्होंने दानिश की बोलती बंद कर दी.

शहरयार दाऊद ने कहा, 'हाथ जोड़कर मैं कहता हूं कि यार दूसरी शादी मत करना. क्योंकि अगर आप भलाई की नजर से भी करोगे न तो आज के दौर में हमारा समाज ऐसा है ही नहीं जो इसको बर्दाश्त करे.'

उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने फरमाया है कि अगर आप अदल (इंसाफ) नहीं कर सकते. अदल अथॉरिटी होती है. अगर आप वो नहीं कर सकते, एक बीवी से दब रहे हैं, दूसरी से शेर बन रहे हैं. ये अदल नहीं है.'

'बराबरी और भी बहुत सारी चीजों में होनी चाहिए. अल्लाह करें कि हम मर्दों को ये वाला हिस्सा भी नजर आ जाए कि अगर तुम्हारे अंदर अदल नहीं है तो तुम एक ही पर ठहरे रहो.'

शहरयार की बातें सुनने के बाद यूजर्स खुश हो गए हैं. उनका कहना है कि दानिश को मुंह तोड़ जवाब मिल गया है. कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी जोर डाला है कि दूसरी शादी की इजाजत किसी विधवा, तलाकशुदा या गरीब औरत से है.