26 NOV
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान पर्सनल लाइफ को लेकर फिर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने डॉक्टर जैनब संग दूसरी शादी की थी.
तलाक के बाद भी एक्टर अपने बच्चों संग कनेक्टेड रहते हैं. लेकिन अब एक्स वाइफ सईदा अलीजा सुल्तान ने फिरोज को निशाने पर लिया है.
सईदा ने क्रिप्टिक पोस्ट लिख इशारा किया कि फिरोज बच्चों के प्रति लापरवाही बरतते हैं. एक्स वाइफ के इस इल्जाम का फिरोज ने बखूबी जवाब दिया है.
सईदा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- और जब बच्चे बीमार पड़ जाएं तो वो उन्हें मेरे घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग जाते हैं. यूजर्स का मानना है सईदा ने एक्टर पर तंज कसा है.
फिराज ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस पोस्ट का जवाब दिया है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना लिखा- अटेंशन चाहिए? स्टार बना दूं.
एक्स कपल के क्रिप्टिक पोस्ट से साफ है उनके बीच रिश्ते बिगड़े हुए हैं. यूजर्स ने सईदा को मूव ऑन करने की सलाह दी है. कुछ लोगों ने फिरोज पर भी निशाना साधा है.
उनकी पहली शादी 2018 में सईदा अलीजा से हुई थी. दोनों का तलाक मीडिया में खूब उछला था. एक्टर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगे थे.
अलीजा ने मारपीट के निशान की फोटोज पब्लिक की थीं. पाकिस्तानी इंडस्ट्री के लोग भी फिरोज के खिलाफ हो गए थे. लेकिन एक्टर ने खुद को बेकसूर बताया.
पब्लिक में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद 2022 में दोनों ने तलाक लिया. इस शादी से अलीजा और फिरोज के दो बच्चे हैं.
वर्कफ्रंट पर फिरोज ने खुदा और मोहब्बत 3, हब्स, चुप रहो, बिखरा मेरा नसीब, इश्किया, वो तुमसे मिलके जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है.