तलाक के बाद एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, नई नवेली दुल्हन पर लुटाया प्यार, 2 बच्चों का है पिता

2 June 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर एक्टर फिरोज खान ने दूसरी शादी कर ली है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई दुल्हन संग तस्वीरें भी शेयर की हैं.

एक्टर ने रचाई दूसरी शादी

शादी की फोटो में फिरोज क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे में नजर आ रहे हैं. एक्टर के कुर्ते पर हैवी गोल्डन वर्क हुआ है. 

वहीं, फिरोज की नई दुल्हनिया लाल जोड़े में सजीं बेहद प्यारी लग रही हैं. फिरोज खान की दुल्हन ने मांग टीका, झूमर, नथनी पहनकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.

शादी की कुछ दूसरी तस्वीरों में फिरोज खान प्यार से अपनी नई दुल्हन को निहारते दिखे. वो मुस्कुराकर अपनी बीवी को देख रहे हैं.

नई दुल्हन संग शादी की तस्वीर शेयर करते हुए फिरोज खान ने लिखा- मेरी जिंदगी में तुम्हारा स्वागत है गॉर्जियस.

वेडिंग फोटोज पर फिरोज खान के चाहनेवाले उन्हें शादी की गुड विशेज दे रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो एक्टर को दूसरी शादी करने पर ट्रोल कर रहे हैं. 

बता दें कि फिरोज खान की पहली शादी साल 2018 में सईदा अलीजा फातिमा रजा से हुई थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद साल 2022 में अलीजा और फिरोज का तलाक हो गया था. 

एक्टर की पत्नी ने उनपर मारपीट करने, टॉर्चर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. कपल के 2 बच्चे भी हैं. लेकिन अब तलाक के 2 साल बाद दूसरा निकाह करके फिरोज ने घर बसा लिया है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिरोज खान टीवी शोज खुदा और मोहब्बत, इश्किया, तुमसे मिलके में काम कर चुके हैं.