4 साल में टूटी पहली शादी, दूसरी बार निकाह कर बदली लाइफ, नई बेगम संग खुश एक्टर

26 June 2024

Credit: Instagram

फेमस पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने डॉक्टर जैनब संग दूसरी शादी की.

फिरोज की दूसरी शादी

एक्टर का कहना है दूसरी शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. उन्होंने इसे अच्छी फीलिंग बताया है.

एक मूवी प्रीमियर के रेड कारपेट पर फिरोज को स्पॉट किया गया. यहां एक्टर से शादी को लेकर सवाल पूछा गया.

वो कहते हैं- दूसरी बार शादी करके अच्छा महसूस हो रहा है. ये एक शानदार फीलिंग है.

मेरी लाइफ शादी के बाद पूरी तरह बदल गई है. मैं दुआ करता हूं सभी ये खूबसूरत अमल करें और इसे बेहतरीन निभाएं.

फिरोज की पत्नी पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं. एक्टर की पहली शादी 2018 में सईदा अलीजा से हुई थी.

2022 में दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. एक का नाम सुल्तान और दूसरे का नाम फातिमा है.

उनकी पहली शादी विवादों में रही. अलीजा ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शरीर में पड़े निशान की फोटो पब्लिक की थी.

तब एक्टर को अपने ही मुल्क में और इंडस्ट्री के लोगों के बीच आलोचना झेलनी पड़ी थी. हालांकि फिरोज ने इस पूरे केस में खुद को बेकसूर बताया था.

वो तुमसे मिलके, इश्किया, खुदा और मोहब्बत 3, हब्स, चुप रहो, बिखरा मेरा नसीब, रोमियो वेड्स हीर जैसे शोज में काम किया है.