5 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के रिश्ते के चर्चे अक्सर होते हैं. दोनों कई बार एक दूसरे के बारे में बात कर चुके हैं. अब उन्हें साथ देखा गया.
दुनियाभर को अपना दीवाना बना रहे दिलजीत दोसांझ इन दिनों लंदन में कॉन्सर्ट कर धूम मचा रहे हैं. हाल ही में हानिया आमिर संग बादशाह, दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचे.
इस कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिलजीत दोसांझ, हानिया आमिर को स्टेज पर बुला रहे हैं. कई बार मना करने के बाद आखिरकार एक्ट्रेस को स्टेज पर जाना ही पड़ता है.
यहां हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाने के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपना फेमस गाना 'तेरा मैं लवर' गाया. इसके बाद उन्होंने हानिया को माइक दिया. हानिया ने सभी का शुक्रिया कहा और दिलजीत को शो पर बुलाने के लिए भी थैंक यू बोला.
इतना ही नहीं, स्टेज पर दिलजीत दोसांझ से मिलने और उनके साथ परफॉर्म करने के लिए रैपर बादशाह भी गए थे. बादशाह ने इस मौके का वीडियो भी शेयर किया है.
इस मस्ती, मुलाकात और शानदार शाम की फोटोज दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें हानिया आमिर को हंसते और बादशाह और दिलजीत को गले मिलते देख जा सकता है.
पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस हानिया आमिर और रैपर बादशाह का नाम साथ जोड़ा जा रहा है. ये अफवाहें एक्ट्रेस के रैपर संग फोटो सामने आने से शुरू हुई थीं. हालांकि दोनों हमेशा से एक दूसरे को अपना दोस्त बता रहे हैं.
अप्रैल 2024 में दुबई में आई बाढ़ में हानिया फंसी थीं. तब बादशाह उनकी मदद को पहुंचे थे. उसके बाद लंदन में दिलजीत के कॉन्सर्ट में दोनों को दोबारा साथ देखा गया है, जिससे फैंस बेहद खुश हैं.