11 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि हानिया, बॉलीवुड रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं.
कई बार हानिया को बादशाह के साथ वक्त बिताते देखा जा चुका है. दुनिया में बाढ़ जैसे हालत में फंसी हानिया से मिलने भी रैपर बादशाह गए थे. तब एक्ट्रेस ने रैपर को अपना रेस्क्यू करने वाला बताया था.
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के एक वीडियो पर हानिया आमिर का कमेंट वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने सान्या से शादी का रिश्ता करवाने के लिए मदद मांगी है.
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपना शो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'अनकैंसिलेबल' है. इसके प्रोमो में सान्या मल्होत्रा को देखा गया. सान्या ने कहा कि उन्होंने काफी लोगों की शादी करवाई हैं.
वीडियो में सान्या मल्होत्रा बता रही हैं कि अपनी बड़ी बहन और जीजा जी का रिश्ता उन्होंने करवाया था. उन्होंने अपने दोस्तों के लिए भी मैचमेकिंग की है, जिनकी शादी हो चुकी है.
इस वायरल वीडियो पर हानिया आमिर ने कमेंट ने किया, 'मदद करो सान्या मल्होत्रा.' कमेंट के जवाब में सान्या ने लिया, 'जरूर बहन हानिया आमिर.' दोनों की बातचीत वायरल हो गई है.
बहुत से यूजर्स हानिया के कमेंट पर हंस रहे हैं, तो बहुत से सान्या से कह रहे हैं कि 'हानिया कहां शादी करना चाहती हैं उनसे पूछे लें'. कुछ यूजर्स का कहना है, 'बादशाह से शादी कर लो.'
हानिया आमिर पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. उन्हें 'मेरे हमसफर', 'मुझे प्यार हुआ था' समेत अन्य शो में देखा जा चुका है. बादशाह संग उनकी दोस्ती लंबे वक्त से चर्चा में है.
सान्या मल्होत्रा की बात करें तो उन्हें फिल्म 'दंगल', 'कटहल', 'बधाई हो', 'सैम बहादुर' संग अन्य में देखा जा चुका है. जल्द वो वर्ण धवन संग 'बेबी जॉन' मूवी में नजर आएंगी.