'Kiss से बचा दो', इंटीमेट सीन से डरा एक्टर, मेकर्स के जोड़े हाथ, खूब हुआ हंगामा

7 June 2024

Credit: Instagram

PAK एक्टर हुमायूं सईद ने पॉपलुर शो 'द क्राउन 5' ने अहम रोल प्ले किया था. वो ब्रिटिश पाकिस्तानी हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान के रोल में दिखे.

किसिंग सीन से डरे हुमायूं

शो में हुमायूं ने हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी संग किसिंग सीन दिया था. दोनों के रोमांटिक सीन से सोशल मीडिया पर तूफान मच गया था.

खासकर पाकिस्तान में हुमायूं के किसिंग सीन पर बवाल मचा था. यूजर्स शर्म करो जैसे कमेंट्स लिखने लगे. हुमायूं को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.

अब एक इंटरव्यू में हुमायूं ने इस सीन पर रिएक्ट किया है. उनसे पूछा गया क्या आपको लगा प्रिंसेस डायना को kiss कर सपना पूरा हो गया है?

हंसते हुए हुमायूं ने कहा- बिल्कुल नहीं. वो मेरा ख्वाब नहीं था. मैं ख्वाब बड़े देखता हूं. मैंने बहुत कोशिश की उन लोगों को समझाने कि मुझे इस Kiss से बचा दो.

वो मेरी बात सुनने के बाद हैरान थे. उन्हें लगा एक kiss से मसला है. मैंने कहा- मुझसे ज्यादा उधर (पाकिस्तान) बहुत मसला है.

अपने पुराने इंटरव्यूज में भी हुमांयू ने कहा था वो इस सीन को लेकर नर्वस थे. तब एलिजाबेथ ने उन्हें कंफर्टेबल फील कराया था.

सीरीज में एलिजाबेथ और हुमांयू की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. शो में एलिजाबेथ ने प्रिंसेस डायना का रोल प्ले किया था.

द क्राउन- 5 प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी और तलाक की कहानी को दिखाया गया. शो के हर सीजन को लोगों का प्यार मिला है.