इमरान संग किया शूट मगर बात नहीं की, पाक एक्टर बोले- वो एटीट्यूड में रहते हैं

18 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी सिनेमा के सीनियर एक्टर जावेद शेख ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनमें से एक थी इमरान हाशमी की फिल्म 'जन्नत'.

जावेद ने इमरान के बारे में कहा ये

यूट्यूब चैनल आज एंटरटेनमेंट संग बातचीत में जावेद ने एक्टर इमरान हाशमी संग काम करने को लेकर बड़े खुलासे किए. जावेद ने बताया कि इमरान उनके साथ रूड व्यवहार करते थे.

उन्होंने कहा, 'महेश भट्ट प्रोड्यूसर थे और उन्होंने एक नया डायरेक्टर रखा था, कुणाल. जब मैंने प्रोजेक्ट साइन किया तो उन्होंने पूरी कहानी और सबकुछ मुझे बताया था. लेकिन मुझे तब तक इमरान हाशमी से मिलने का मौका नहीं मिला था.'

बाद में दोनों एक्टर्स की मुलाकात साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में हुई. हालांकि इमरान के बर्ताव ने जावेद को निराश कर दिया. वो बोले, 'मैंने उनसे हाथ मिलाना चाहा लेकिन उनकी तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला.'

'उन्होंने मेरा हाथ नाम के लिए मिलाया और अपना मुंह भी घुमा लिया था. इसकी वजह से मुझे बुरा लगा. मैंने सोचा कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारे में इतनी इज्जत करते हैं और मुझे जावेद जी बोलते हैं.'

'और ये बंदा ऐसा एटीट्यूड दिखा रहा है. ये खुद को समझता क्या है? जब वो (इमरान) आए, तो मैंने रिहर्सल की लेकिन उनकी तरफ देखने की जहमत नहीं उठाई. हमने शूटिंग पूरी की लेकिन मैंने उनसे बिल्कुल बात नहीं की.'

जावेद शेख ने बताया कि उन्होंने वहां जाने से भी मना कर दिया था जहां इमरान हाशमी बैठे होते थे. बल्कि एक्टर इमरान को अपने पास आने को कहते थे.