'करीना मेरी मां बन सकती हैं', PAK एक्टर ने किया बेबो को एज शेम, हो गए ट्रोल

23 दिसंबर 2024

Credit: Instagram

करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 44 की उम्र में भी करीना अपनी खूबसूरती और ग्रेस से यंग एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती हैं. 

Pak एक्टर पर भड़के लोग

करीना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें दुनियाभर के फैंस से प्यार और सपोर्ट मिलता है. मगर पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज ने करीना को ऐज शेम करके उनके फैंस को नाराज कर दिया है. खाकन को खूब ट्रोल किया जा रहा है. 

दरअसल, खाकन शाहनवाज हाल ही में पाकिस्तान के जियो उर्दू के एक टीवी शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. 

शो में एक फैन ने उनसे पूछा था कि अगर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वो किस तरह की फिल्म करना चाहेंगे?

इस सवाल पर खाकन ने करीना की उम्र पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक्ट्रेस के बेटे का रोल करना चाहेंगे, क्योंकि उन दोनों की उम्र में बड़ा गैप है.

खाकन ने करीना के बारे में कहा- मैं उनके (करीना) बेटे का रोल प्ले कर सकता हूं. करीना जी बहुत बड़ी हैं. उनके साथ बेटा बन सकता हूं. 

करीना कपूर को इस तरह ऐज शेमिंग करना उनकी उम्र का मजाक उड़ाना एक्ट्रेस के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. करीना के फैंस का खाकन पर गूस्सा फूट पड़ा है. 

एक यूजर ने खाकन शाहनवाज को लताड़ते हुए कहा- ये है कौन? करीना इसे जानती तक नहीं है. दूसरे ने लिखा- करीना तुम्हें अपना स्पॉटबॉय भी नहीं बनाएगी.