हमशक्ल से मिलीं PAK एक्ट्रेस माहिरा खान, फोटो देख फैंस हैरान, बताया ट्विंस

22 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की मुलाकात आखिरकार अपनी हमशक्ल Kurasah Anwar Sheikh से हो गई है. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

माहिरा से मिलीं हमशक्ल

हाल ही में माहिरा खान अपनी हमशक्ल Kurasah से एक एयरपोर्ट पर मिलीं.  कुराशा शेख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और माहिरा की हमशक्ल मानी जाती हैं.

Kurasah ने इंस्टाग्राम में माहिरा के साथ खिंची फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों को साथ पोज करते देखा जा सकता है.

इस फोटो में दोनों एक जैसी दिख रही हैं. माहिरा ने मोनोक्रोम सूट पहना है, जबकि Kurasah ने वाइब्रेंट ग्रीन कलर की कुर्ती पहनी हुई है.

फोटो को देख उनके फैंस खुश हो गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने उन्हें जुड़वा बताया, तो किसी ने डुप्लीकेट कॉपी कहकर तारीफ की.

Kurasah को इंटरनेट पर माहिरा से सूरत मिलने की वजह से फेम मिला था. दोनों को उनके फीचर्स की सिमिलैरिटी के लिए कंपेयर किया गया था.

कुछ दिन पहले माहिरा खान एक वीडियो को लेकर चर्चा में थीं. एक इवेंट में उनपर किसी ने सामान फेंका था. इसपर एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए रिएक्ट भी किया था. 

माहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा नोट लिखा था. उन्होंने लिखा, 'किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मंच पर कुछ फेंकना ठीक है, भले ही वह कागज में लिपटा हुआ फूल ही क्यों न हो.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो माहिरा जल्द फवाद खान और सनम सईद के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में दिखने वाली हैं. ये शो राइटर फरहत इश्तियाक के सबसे ज्यादा बिकने वाली उर्दू नोवल पर आधारित होगी.