20 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक माया अली लाखों दिलों की धड़कन हैं. हालांकि एक्ट्रेस की अम्मा को उनकी शादी की चिंता सताती रहती है.
35 साल की माया अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें घरवालों और रिश्तेदारों से अक्सर शादी को लेकर सवाल सुनने पड़ते हैं. हालांकि वो यूं ही किसी से ब्याह नहीं करना चाहतीं.
होस्ट निदा यासिर के शो में शादी पर बात करते हुए माया ने कहा, 'अम्मा तो जरूर चाहती हैं. वो मुझे हर नमाज में कहती हैं कि हो जाए. लेकिन बड़ों को ये समझाना जरूरी है कि बस एक शादी, शादी, ये नहीं मैं कर सकती.'
'कोई एक ऐसा इंसान जो मेरे काम को या मुझे समझे. या वो वैल्यू करें एक औरत की, एक लड़की की, जिसकी वो हकदार है. तो अब फिर तो कोई प्रॉब्ल ही नहीं है. एक सही इंसान, सही वक्त पर आएगा तो आपको पता भी नहीं चलेगा.'
'ये विश्वास हमारे क्यों नहीं है कि ये तो लिख दिया गया है. जो वक्त होगा, उसपर ही होना है. मुझे बहुत लोगों ने कहा कि छोटे भाई की हो गई है, तुम्हारी शादी क्यों नहीं हो रही. मैंने कहा ये कैसे हो सकता है. जिस दिन लिखा हुआ तब होगा.'
'और उस तरह का इंसान मुझे मिलेगा निदा, जो मेरी अम्मा की उतनी इज्जत करेगा. जो मेरी करेगी और ऐसा नहीं है कि मैं नहीं करूंगी. जाहिर है मैं करूंगी. तो उस दिन से जरूर. जिस दिन मेरे दिल में कुछ कुछ होगा.'
माया ने आगे कहा, 'और एक उम्र में जाकर आप प्रैक्टिकली ज्यादा सोचते हो कि मोहब्बत तो सारी जिंदगी ठीक है. क्या वो साथ में एक कम्पैनियनशिप... कम्पैनियनशिप बहुत जरूरी है.'