12 AUG
Credit: Social Media
मोहिब मिर्जा पाकिस्तानी सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती है.
दरअसल, मोहिब ने दो शादियां रचाई हैं. एक्टर की पहली शादी साल 2005 में एक्ट्रेस आमिना शेख संग हुई थी. लेकिन सालों बाद 2019 में उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था.
तलाक के दो साल बाद मोहिब मिर्जा ने पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार सनम सईद संग गुपचुप तरीके से 2021 में दूसरा निकाह किया था.
लेकिन उन्होंने 2 साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. मोहिब मिर्जा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक्ट्रेस सनम सईद संग शादी के लिए पहली पत्नी को चीट किया है.
दरअसल, The Knock Knock Show में मोहिब मिर्जा ने दूसरी पत्नी सनम संग अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'दीदान' सीरियल की शूटिंग करते वक्त उन्हें सनम से प्यार हो गया था.
मोहिब ने कहा था कि ये सीरियल 2018 में रिलीज हुआ था, लेकिन शूटिंग बहुत पहले ही हो गई थी. उस समय मोहिब आमिना संग शादी में थे. ऐसे में उनपर पहली पत्नी को धोखा देने के आरोप लगे.
मोहिब जब अदनान फैसल के पॉडकास्ट में आए तो उन्होंने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी. मोहिब ने अपनी सफाई में कहा था कि जब उन्होंने सनम सईद को डेट करना शुरू किया तब वो आमिना संग रिश्ते में नहीं थे.
उन्होंने गुस्से में कहा था कि सिर्फ उन्हें ही अपने तलाक के बारे में पता है विकिपीडिया को नहीं और उन्हें ही सच्चाई मालूम है.
होस्ट ने मोहिब से पूछा था कि घर में किस की चलती है. ज्यादातर घरों में महिलाओं की चलती है, क्योंकि शरीफ लड़कों को डिक्टेट करना आसान होता है.
लेकिन इसपर मोहिब ने कहा था- किसने कहा मैं शरीफ हूं? आदमी अगर है तो वो शरीफ नहीं हो सकता. औरत शरीफ हो सकती है.