'सानिया मिर्जा दूसरा निकाह कर लें, एक आदमी पर...', Pak एक्टर ने दी ऐसी सलाह, हुआ ट्रोल

18 May 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में एक्ट्रेस सना जावेद संग अपनी शादी की गुड न्यूज शेयर की थी. सना संग शोएब की ये तीसरी शादी थी.

ट्रोल हुआ Pak एक्टर

सानिया मिर्जा को तलाक देकर सना से तीसरी शादी करने पर शोएब मलिक को आज भी ट्रोल किया जाता है.

इंडिया के साथ पाकिस्तान की आवाम भी शोएब मलिक की तीसरी शादी से काफी नाराज है. इसी बीच अब पाकिस्तानी एक्टर और डायरेक्टर नबील जफर ने सानिया को भी दूसरी शादी करने की सलाह दी है.

हाल ही में एक पाकिस्तानी टॉक शो में एक्टर नबील जफर से सानिया के अकेलेपन के बारे में सवाल किया गया.

इसपर एक्टर ने कहा- मैं मानता हूं कि अगर ऐसा हादसा ( तलाक) किसी के भी साथ हो तो औरतों को फिर से निकाह कर लेना चाहिए.

 औरत की दुनिया एक आदमी से खत्म नहीं होती. मैं ये भी समझता हूं कि हर आदमी अपने लिए काफी है.

लेकिन रब का ये निजाम है कि उसने जो दुनिया बनाई है वो खानदान बनाने के लिए क्रिएट की है. तो ऐसा होना चाहिए कि आप निकाह करें. अपना एक साथी होना जरूरी है.

वहीं, शो में मौजूद दूसरे एक्टर ने कहा- एक इंसान जब एक स्टेज से दूसरी स्टेज में आता है तो उसे समय लगता है. सानिया फिलहाल अपने काम पर फोकस कर रही हैं, वो सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

उनकी एक औलाद भी है. वक्त के साथ हो सकता है कि उनकी जिंदगी में कोई और भी आ जाए. अगर अभी वो कह रही हैं कि वो अकेले रहना चाहती हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. 

टॉक शो में इस तरह सानिया मिर्जा की जिंदगी को डिस्कस करने पर पाकिस्तान की आवाम शो और एक्टर पर भड़क रही है.

पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि उन्हें सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ को कम से कम शो में तो डिस्कस नहीं करना चाहिए. 

एक यूजर ने लिखा- सानिया ने आप लोगों से सलाह मांगी है क्या जो इतनी बातें कर रहे हो? दूसरे ने लिखा- सानिया को शादी करनी है या नहीं ये उनका फैसला है. आप लोग बीच में क्यों पड़ रहे हो?