25 FEB 2025
Credit: Instagram
पाक एक्टर उमर शहजाद ने ऐसी खबर दी है कि उनके फैंस चौंक गए हैं. उन्होंने निकाह कर लिया है.
उमर के निकाह की किसी को भनक तक नहीं लगी. उन्होंने सब सीक्रेट रखा, इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी की पहचान तक उजागर नहीं की है.
उमर ने मक्का-मदीना में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच निकाह पढ़ा. उन्होंने ये न्यूज अपने इंस्टा हैंडल के जरिए ब्रेक की.
उमर ने अपनी बेगम की पहचान को छुपाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि वो शादी कर चुके हैं. इसके बाद वो उमराह पर भी गए.
उमर ने लिखा- और हमने तुम्हें जोड़े में क्रिएट कर दिया :कुरान 78:8. मक्का के मुबारक आसमान के नीचे एक नई शुरुआत. हमारी यात्रा प्यार, ईमान और अल्लाह के दुआ से भरी हो.
उमर की इन तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है, हर कोई जानने को बेताब है कि उमर की बेगम कौन हैं?
हालांकि उमर की एक हाथों वाली तस्वीर देख यूजर्स ने उन्हें खोज निकाला है, उनका कहना है कि उमर ने एक्ट्रेस मिशेल मुमताज से शादी की है.
मिशेल भी इन दिनों उमराह पर गई हुई हैं, उन्होंने भी इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. यूजर्स का मानना है कि उमर का दिखाया हाथ और मिशेल के हाथ बिल्कुल एक जैसै हैं.
अब सच क्या है ये तो वक्त आने पर खुद उमर ही बता पाएंगे. बता दें, उमर इन दिनों रंग बदले जिंदगी शो में नजर आ रहे हैं. वहीं मिशेल मुमताज फरेब शो कर रही हैं.