12 NOV
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपने देश के साथ इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं. हानिया की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं.
हानिया बीते लंबे समय से इंडियन सिंगर और रैपर बादशाह संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
हानिया और बादशाह अक्सर एक साथ वेकेशन एन्जॉय करते नजर आते हैं. दोनों की नजदीकियां देख फैंस का मानना है कि वो डेट कर रहे हैं. हालांकि, बादशाह और हानिया ने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया.
बादशाह संग रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब हानिया आमिर ने अब अपने वेडिंग प्लान्स पर चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में पाकिस्तान में हुए एक फैन मीट के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं?
शादी का सवाल सुन हानिया पहले तो हंसने लगीं और फिर उन्होंने कहा कि अभी उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं है.
अगर उनका शादी का प्लान होगा तो वो पूरी दुनिया को इस बारे में बताएंगी, वो बिल्कुल नहीं छुपाएंगी.
हानिया बोलीं- मुझे पता चलेगा तो मैं बता दूंगी. अभी मुझे खुद कुछ नहीं पता. मैं हर बात का ढिंढोरा पीटती हूं, सीक्रेट नहीं रखती.
हानिया आमिर की बात करें तो वो तितली, फिर वही मोहब्बत, मेरे हमसफर, मुझे प्यार हुआ था जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.