करोड़पति सिंगर ने PAK एक्ट्रेस के सामने झुकाया सिर, फिर मिला गले, फैंस बोले- रिश्ता पक्का

17 NOV

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और रैपर बादशाह की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते दिखते हैं.

बादशाह संग दिखीं हानिया

हानिया ने कई दफा बादशाह के कॉन्सर्ट को अटेंड किया है. उनकी नजदीकियां देखकर फैंस को लगता है दोनों का अफेयर चल रहा है.

हालांकि बादशाह और हानिया ने इससे इनकार किया है. उनका कहना है वे दोनों बस अच्छे दोस्त हैं.

हानिया ने बादशाह के कॉन्सर्ट से अपना वीडियो शेयर किया. इसमें रैपर उन्हें झुककर नमस्कार करते हैं. फिर दोनों गले मिलते हैं.

हानिया ने बादशाह के कॉन्सर्ट से अपना वीडियो शेयर किया. इसमें रैपर उन्हें झुककर नमस्कार करते हैं.फिर दोनों गले मिलते हैं.

हानिया ने वीडियो के साथ लिखा- ये है मेरा खूबसूरत दोस्त, वो सच में रॉकस्टार है. हीरो है. फिर बादशाह हानिया को सॉन्ग डेडिकेट करते हैं.

हानिया और बादशाह का रीयूनियन देख फैंस खुश हो गए हैं. उनकी नजदीकियां दोनों मुल्कों के बीच ट्र्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में हानिया ने शादी पर रिएक्ट किया था. उनका कहना है अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है.

जब भी उनका प्लान बनेगा तो फैंस संग जरूर शेयर करेंगी. सीक्रेट नहीं रखेंगी. एक्ट्रेस ने शो 'मेरे हमसफर', 'तितली', 'कभी मैं कभी तुम' में काम किया है.