वजन को लेकर ट्रोल हुई PAK एक्ट्रेस, फिर भी नहीं किया कम, बताई शॉकिंग वजह

30 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हरीम फारूक अपने शो 'बिस्मिल' को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में उन्हें मासूमा के किरदार में देखा जा रहा है. ये शो फैंस का फेवरेट बन गया है.

हरीम ने झेली आलोचना

इस शो के दौरान एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ा हुआ था, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी थी. इसे लेकर अब हरीम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है.

हरीम ने बीबीसी उर्दू संग बातचीत में बताया कि 'बिस्मिल' की शूटिंग के दौरान वो मेंटल इश्यू से जूझ रही थीं. उन्हें psoriasis की शिकायत भी हो गई थी.

psoriasis एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिससे शरीर पर निशान पड़ते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि बीमारी की वजह से उन्हें शरीर के कई हिस्सों और चेहरे पर दाग भी थे, जिन्हें लेकर वो परेशान थीं.

हरीम बताती हैं की उन्होंने वजन घटाने के बारे में सोचा था. उन्होंने सोचा था कि वो क्रैश डाइट करेंगी. फिर उन्होंने सोचा कि मेकर्स से दो महीने का वक्त मांगकर भी वजन घटाया जा सकता है.

हालांकि उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें समझ आया कि वो जिंदगी में कुछ चीजों से गुजर रही हैं. साथ ही समाज और मुल्क में उनके बॉडी टाइप की महिलाएं भी हैं.

इन्हीं बातों को सोचने के बाद हरीम फारूक ने फैसला किया था कि अपना वजन नहीं घटाएंगी. अंत में दर्शकों को उनका काम और लुक पसंद आया.