13 NOV 2024
Credit: Instagram
शादी कब और किस उम्र में करनी चाहिए? अक्सर इस सवाल पर लोग बहस करते नजर आते हैं. लेकिन अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना अल्ताफ ने इस सवाल का जवाब दिया है.
हिना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि शादी की कोई उम्र नहीं होती, इंसान को जब सही वक्त लगे तब शादी करनी चाहिए.
हिना बोलीं- जब आपका नसीब हो, जब एक सही शख्स आपकी जिंदगी में आए और आपका दिल कहे कि यही वो शख्स है तभी शादी करें.
शादी करने के लिए कोई उम्र नहीं होती. हमने शादी को एक मुश्किल चीज बना दिया है कि वक्त निकल रहा है...अब क्या करेंगे? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना.
हिना आगे बोलीं- जो शादी के लिए आप पर प्रेशर बनाए उसे साफ शब्दों में बोल दें कि चिल करो और हमें भी करने दो.
शादी को लेकर हिना अल्ताफ की इस बात पर मिस्क्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहा है तो कोई उन्हें सेंसिबल बता रहा है.
हिना अल्ताफ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 22 मई 2020 को शादी रचाई थी. लेकिन उनका तलाक हो गया.
वर्क फ्रंट पर हिना सीरियल्स मेरी तेरी कहानी, मातम, जुदाई, नाटक, गुमराह जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.