29 OCT
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें सम्मोहित (Hypnotize) किया जा रहा है.
हीरा शो 'अदर साइड' में गेस्ट बनी हैं. शाहीर खान के शो में हीरा को स्टेज पर सम्मोहित किया जाता है. इस दौरान वो काफी डर जाती हैं.
एक्ट्रेस को सबसे पहले एक कुर्सी पर बैठाया जाता है. उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है. फिर शाहीर एक डॉल और हीरा को फिजीकली कनेक्ट करते हैं.
शाहीर ने डॉल का चेहरा घुमाया तो हीरा भी घूमीं, डॉल का हाथ उठाया तो हीरा ने भी अपना हाथ ऊपर किया. जो कुछ डॉल संग हुआ हीरा को फील हुआ.
आखिर में शाहीर ने हीरा से पूछा उन्हें क्या फील हुआ? बताया कि पूरे प्रोसेस के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को टच तक नहीं किया. बस डॉल को छुआ.
ये जानकर हीरा शॉक्ड हो गईं. शाहीर ने डॉल को कुर्सी से नीचे गिराया और हीरा भी धड़ाम नीचे गिरीं. ये देख हीरा गुस्से में आ गईं.
उन्होंने शाहीर को ये सब यहीं खत्म करने को कहा. बताया कि उनके हाथ कांप रहे हैं. वो बुरी तरह डर गई हैं.
हीरा पर हुए सम्मोहन को देखकर यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं. हालांकि कई लोगों को ये सब नाटक भी लगा.
हीरा पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस में शामिल हैं. वो सीरियल सुन यारा, यकीन का सफर, दो बोल, मेरे पास तुम हो, जब वी वेड में दिखी हैं.