13 Nov 2024
Credit: Instagram
हीरा सुमरू पाकिस्तानी सिनेमा की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हीरा ने कई सुपरहिट शोज में काम किया है. उन्हें फैंस का हमेशा प्यार भी मिला है.
लेकिन अब हीरा ने शादियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान की आवाम उनपर भड़क गई है.
हीरा ने कहा कि अगर किसी आदमी के पास पैसा है और वो अपनी पत्नी को इमोशनली और फाइनेंशियली खुश रख सकता है तो वो 4 शादियां कर सकता है.
एक पॉडकास्ट में हीरा बोलीं- अगर आपके पैसा है और तमीज है तो आप 4 शादियां कर सकते हैं उसमें क्या मसला है?
इसपर एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर उनके हसहैंड दूसरी शादी करना चाहेंगे तो क्या उन्हें दर्द नहीं होगा. इसपर हीरा ने जवाब दिया- दर्द क्यों होगा मुझे, मेरे पेट में दर्द थोड़ी ना है. ये बात मुझे समझ नहीं आती है.
हीरा ने आगे अपनी बात पर जोर डालते हुए कहा- अगर एक आदमी है और तमीज से हर काम कर रहा है. उसमें तमीज भी है तो कोई परेशानी नहीं है.
किसी भी चीज में आपकी नियत मायने रखती है. अगर आपकी नियत ठीक है तो आप चार शादियां कर लें कोई प्रॉब्लम नहीं है.
वैसे लोग कारण बताते हैं, लेकिन अगर इसके लिए आपको वजह भी ना बतानी पड़े तो भी ठीक है. हीरा की बात सुनकर होस्ट भी हैरान रह गए.
एक्ट्रेस ने फिर समझाते हुए कहा कि हमारे समाज में कई मर्द ऐसे होते हैं, जो अपनी पत्नियों के साथ ईमानदार नहीं होते. बाहर जाकर गलत काम करने से अच्छा है कि शादी ही कर लें.
हीरा बोलीं- मैंने अपने पति के साथ एक लाइन सेट की है. उन्हें बताया है कि जो भी मेरे स्ट्रगल्स हैं उन्हें उसकी इज्जत करनी होगी. मेरे बच्चे मेरी मर्जी पर चलेंगे.
अगर तुम्हें दूसरी शादी करनी है तो करलो, लेकिन वो फिर तुम्हारी अलग जिंदगी होगी.
हीरा आगे बोलीं- मुझे समझ नहीं आता कि आजकल की औरतों को पैसा भी कमाना है और बच्चे भी पालने हैं. पहले तो मर्द कमाकर लाता था और औरत घर बैठती थीं. लेकिन अब महिलाओं को इंडीपेंडेंट बनना है और पतियों के भी पीछे पड़े रहना है.
हीरा सुमरू अपने इस बयान पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. वैसे आपकी क्या राय है?