20 AUG
Credit: Social Media
कोमल अजीज पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. कोमल ने अब अपने पिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
निदा यासिर के टॉक शो में कोमल ने कहा कि उनके पिता की शादी काफी बढ़ी उम्र में हुई थी. शादी के बाद उनके पेरेंट्स को बच्चे नहीं हो रहे थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि फिर पेरेंट्स के निकाह के 5 साल बाद वो पैदा हुईं. उस वक्त उनके पिता की उम्र 50 साल की थी.
कोमल ने कहा कि वो बहुत ज्यादा मन्नत और मुरादों से पैदा हुई थीं. इसलिए उनके पिता उन्हें हमेशा चमत्कारी बच्चा मानते थे.
कोमल ने कहा कि पाकिस्तान में कम ही ऐसा पिता होते हैं, जो बेटियों के जन्म के बाद इतने ज्यादा खुश होते हैं. कोमल बोली- जो लोगों की माएं करती हैं, वो मेरे अब्बा करते थे.
बता दें कि कोमल अजीज को कम समय में पाकिस्तानी इंडस्ट्री में खास पहचान मिली. उन्हें टीवी ड्रामा इश्क-ए-बेनाम, सहेलियां, गुमराह के लिए जाना जाता है.
एक्ट्रेस को आखिरी बार 2021 में मोहलत शो में देख गया था. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी.
कोमल अब एक बिजनेसवुमन बन गई हैं. वो क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने का कारण बताते हुए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने बिजसनेस पर फोकस करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है.