पाक एक्ट्रेस माहिरा खान का लैविश वैनिटी वैन, करोड़ों में कीमत, हर सुविधा मौजूद

7 NOV 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने नया वैनिटी वैन लिया है, जो कि इतना लैविश है कि आप देखते रह जाएंगे. 

माहिरा का कीमती वैनिटी वैन

माहिरा की वैनिटी की झलक दिखाते हुए कंपनी ने बताया कि क्वीन के लिए उनकी रियासत जैसा ही पर्सनल स्पेस होना चाहिए. 

ऑल व्हाइट थीम पर बेस्ड इस वैनिटी वैन की झलक देखते ही बनती हैं. ये बेहद लग्जूरियस है. ये बिल्कुल माहिरा की पर्सनैलिटी दिखाता है.

माहिरा की वैनिटी में अलग मेकअप रूम से लेकर सोने का सेपरेट स्पेस, किचन और बाथरूम तक शामिल है. 

वहीं इस वैनिटी वैन में दुनियाभर की सभी सुविधाएं भी मौजूद हैं. यहां एयर कंडीशनर, टीवी, क्लोजेट स्पेस और सनलाइट के लिए ओपन खिड़की तक लगाई गई है. 

जाहिर है इतनी शानदार सुविधाओं से भरपूर वैनिटी की कीमत भी करोड़ों में होती, माना जा रहा है कि इसका प्राइस भी करोड़ों में है. 

फैंस माहिरा को अपने पर्सनल वैनिटी में मेकअप कराता देख क्वीन बता रहे हैं. लिख रहे हैं- ये सच की स्टार हैं.

बता दें, माहिरा पाकिस्तान की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. वो शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही हुमायुं सईद के साथ लव गुरू फिल्म में दिखाई देंगी. आखिरी बार वो द लिजेंड ऑफ मौला जट में दिखी थीं.