माधुरी दीक्ष‍ित के 'घाघरा गाने' पर माह‍िरा का तड़का-भड़कता डांस, लूट ली मह‍फिल

28 Dec 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लाखों लोग दीवाने हैं. पाकिस्तान के अलावा, इंडिया में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

माहिरा खान का डांस

माहिरा की दीवानगी इंडिया में तब बढ़ी जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म थी.

माहिरा सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है.

माहिरा हाल ही में अपने दोस्त की शादी में शामिल हुईं जहां उन्होंने जमकर डांस किया. उन्होंने माधुरी दीक्ष‍ित के आइकॉनिक डांस नंबर 'हाय रे मेरा घाघरा' पर शानदार परफॉरमेंस दी.

माहिरा ने अपने डांस से वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया. लोगों ने उनके डांस पर खूब सारी सीटीयां और तालियां भी बजाई. उनके फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट भी कर रहे हैं.

माहिरा ने इस फंक्शन में एक बेहद खूबसूरत सा लहंगा पहना था. उन्होंने अपने इस खास लुक की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी अपने फैंस को दिखाई.

माहि‍रा खान पाकिस्तान के सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. फ‍िल्मों के अलावा वो कई बड़े टीवी शोज में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं.

माहिरा कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज का भी शिकार हुई हैं. उन्हें एक बार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्मोकिंग करते देखा गया था जिससे काफी बवाल मचा था.

उन्होंने इस वाकया पर रिएक्ट करते हुए बताया था कि वो इस कॉन्ट्रोवर्सी से काफी डर गई थीं. उन्हें लगने लगा था कि अब उनका करियर खत्म हो जाएगा जिसके कारण वो रोज रोती थीं.