26 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मायरा खान का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है. इस इंटरव्यू में उन्हें फेमिनिज्म के खिलाफ बात करते हुए देखा जा सकता है.
पाकिस्तानी इंटरनेट स्टार अदनान फैसल की पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान मायरा ने कहा कि औरतों को घर पर रहना चाहिए और खुद को पैम्पर करना चाहिए. उन्हें काम करने की जरूरत नहीं.
मायरा ने बताया, 'मैंने आपको पहले इंटरव्यू में भी कहा था कि मैं फेमिनिज्म में इतना यकीन नहीं करती. मैं यकीन करती हूं कि औरत को घर में रहना चाहिए.'
'बच्चे करने चाहिए. शॉपिंग करनी चाहिए, पूरी दुनिया घूमना चाहिए और खुद को पैम्पर करना चाहिए. फेमिनिज्म जब से आया है न उन्होंने कहा हां, हम बराबर हैं, हम काम करेंगी.'
'भई मुझे नहीं करना काम, मैं बराबर नहीं हूं. मुझे नहीं निकलना बाहर. मैं एक औरत जात हूं. (एक बंदा काम करे, टका टका नोट लेकर आए) मुझे दे मेरे हाथ में दे, मैं बस खर्च करूं, बस.'
मायरा खान की ये वीडियो वायरल हो गई है. इस देख यूजर्स भड़क उठे हैं. एक यूजर ने कहा, 'फेमिनिज्म कभी औरत के घर पर रहने के खिलाफ कभी नहीं था.' दूसरे ने लिखा, 'तो फिर ये यहां पॉडकास्ट पर क्या कर रही हैं?'
मायरा खान, पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें अपने रियलिटी शो 'तमाशा' के लिए जाना जाता है. उन्होंने फलं 'चंबैली', 'दुर्ज' और टीवी शो 'चीख' में देखा जा चुका है.