'मैं रात के 10 बजे...', 25 की उम्र में एक्ट्रेस ने मजबूरी में रचाई शादी, अम्मी से बोली- मुझे जीने...

1 June 2024

Credit: Social Media

Mamya Shajaffar पाकिस्तानी सिनेमा की एक यंग और राइजिंग एक्ट्रेस और मॉडल हैं. एक्ट्रेस को पहचान पॉपुलर सीरियल Meesni से मिली.

एक्ट्रेस का खुलासा

हालांकि, एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर महज 25 की उम्र में शादी करके घर बसा लिया. अब उन्होंने FUCHSIA Magazine को दिए अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जल्दी शादी करने की वजह बताई है.

श्वेता तिवारी 

 एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खुशी से नहीं, बल्कि मजबूरी में शादी रचाई थी, क्योंकि उनकी अम्मी उन्हें जल्दी घर आने को कहती थीं.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस बोलीं- हम साथ पड़ते थे. 3 साल तक हमने एक दूसरे को डेट किया. पर अम्मी हमेशा कहती थीं रात के 10 बजे से पहले घर पहुंचों. 

श्वेता तिवारी 

मैंने कहा मुझे नहीं आना है घर. आप सो जाएंगी मैं अपनी जिंदगी में क्या करूंगी? मैं 21 साल की हूं, मुझे जिंदगी जीने दो.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस आगे बोलीं- ऐसे करते-करते मैं 25 की हो गई और अम्मी तब भी कहती थीं 10 बजे से पहले घर आओ.

श्वेता तिवारी 

फिर वो बोलने लगीं कि कब शादी करोगी? तो मैंने अपने बॉयफ्रेंड को कहा कि वो अपनी अम्मी से कहे कि रिश्ता ले आएं. 

श्वेता तिवारी 

हमने फिर 10 दिन के अंदर मस्जिद में सादगी से निकाह कर लिया और फिर रिसेप्शन. 

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस की इस बात पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनका का कहना है कि मां और घर से आजादी पाने के लिए कौन ऐसे शादी करता है?

श्वेता तिवारी