करियर की खातिर नहीं बनीं मां, 61 की उम्र में एक्ट्रेस को बच्चा नहीं होने का है पछतावा?

21 May 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मरीना खान 61 साल की हैं. शादी के बाद पति जलील अख्तर संग मिलकर उन्होंने कभी बच्चे ना करने का फैसला लिया था.

एक्ट्रेस को नहीं चाहिए बच्चे

सालों बाद उम्र की इस दहलीज पर पहुंचने के बाद भी उन्हें अपने फैसले पर पछतावा नहीं है. कपल अपने करियर को लेकर फोकस्ड है.

चैट शो DigiTales में मरीना खान ने जलील संग मैरिड लाइफ और बच्चों पर बात की. उनके पति जलील अख्तर फेमस प्रोड्यूसर हैं.

एक्ट्रेस ने बताया बच्चे ना करने का फैसला समय के साथ नैचुरली उन्होंने लिया. उस वक्त कपल की टीवी पर जर्नी बस शुरू हुई थी.

ऐसे में उनके लिए बच्चा पालना मुश्किल होता. मरीना ने कहा- मैं कभी बच्चा करने के हक में नहीं थी. मैं हमेशा सोचती थी चाहूंगी तो बच्चा गोद लूंगी.

मरीना का मानना है बच्चा ना करने के फैसले ने उन्हें आजादी दी है. उनका बॉन्ड और मजबूत हुआ है. वो और उनके पति साथ में काम कर पाते हैं.

वो कहती हैं- मैं जलील संग कंफर्टेबल फील करती हूं.  हम जहां जाना चाहते हैं साथ में जा सकते हैं. हमें बच्चे की फिक्र नहीं करनी पड़ती.

मरीना एक्ट्रेस होने के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. 80s-90s के दौर की वो मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं.

उन्होंने तन्हाइयां, धूप किनारे, कोहर, निदात, तुम से कहना था, तन्हा जैसे शो किए हैं. आज भी वो शोबिज में पूरी तरह एक्टिव हैं.