17 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' को री-रिलीज के बाद लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग ने इसे ऑडियंस की पसंदीदा फिल्मों में से एक बना दिया है. फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़े जिसके बाद इसके सीक्वल की बात सामने आने लगी है.
हर्षवर्धन राणे फिल्म की सक्सेस से खुश हैं. इंडस्ट्री की तरफ से भी उन्हें शाबाशी मिल रही है. अब फिल्म की लीड हीरोइन मावरा का भी रिएक्शन सामने आया है.
एक इंटरव्यू में मावरा ने कहा कि वो फिल्म की सक्सेस के बाद इसके सीक्वल का हिस्सा बनना चाहेंगी. लेकिन अगर फिल्म उनके बिना भी बनाई गई तब भी उन्हें कोई मलाल नहीं रहेगा.
मावरा ने कहा, 'मैं यही चाहूंगी कि चाहे मैं करूं सनम तेरी कसम 2 या कोई और करे, मुझे इतना पता है कि मेरे प्रोड्यूसर्स ये सक्सेस के हकदार थे जो फिल्म को अब मिल रही है.'
'फिल्म कमा रही है और हम सभी से ज्यादा दीपक मुकुट सर इस सक्सेस के हकदार हैं. अल्लाह करें जब वो इसका दूसरा पार्ट बनाएं तो वो इससे भी ज्यादा सक्सेसफुल हो मेरे साथ या मेरे बिना.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरी हमेशा शुभकामनाएं रहेंगी, अगर मुमकिन हो पाया करना तो मैं फिल्म जरूर करूंगी लेकिन अगर नहीं हो पाया तो दिल में कोई बात नहीं है.'
'जितना प्यार फिल्म को 9 सालों के बाद मिल रहा है इसके बाद कोई शिकायत की गुंजाइश ही नहीं है.' मावरा की परफॉरमेंस फिल्म में सभी को बेहद पसंद आई थी.
ऐसे में अगर फिल्म का दूसरा पार्ट बनता है और अगर वो उसमें नहीं होती हैं तो फिल्म के फैंस काफी निराश होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 'सनम तेरी कसम 2' फरवरी 2026 में रिलीज की जाएगी.