19 DEC
Credit: Nida Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर हैपिली मैरिड हैं. 2002 में उन्होंने एक्टर यासिर नवाज संग शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं.
सोशल मीडिया पर निदा का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस पति को तीन शादियां करने की परमिशन देती हैं.
मगर निदा ने पति के सामने एक कंडीशन रखी है. वो तभी तीन शादियां कर सकते हैं जब वो बिलियनेयर बन जाएंगे.
हालांकि ये सब मस्ती मजाक के तहत हो रहा है. एक्ट्रेस मस्ती में पति को तीन शादियां अलाउड करती हैं.
वीडियो में निदा पति को धमकाते हुए कहती हैं- कोई और आ गई ना तो कत्ल करके दफना देगी कहीं. यासिर बताते हैं वो पहले फिट और स्मार्ट हो गए हैं. बनता तो है शादी करना.
निदा ने कहा- तुम्हारे फिट होने का उसने क्या करना है. अगर आप मोटे होते हैं, करोड़पति होते हैं तो शादी हो जाएगी.
किसने कहा कि पेट कम होगा तो दुल्हन मिल जाएगी. पहले अरबपति बन जाओ फिर एक नहीं तीन शादियां कर लेना.
पत्नी की बात पर यासिर को भरोसा नहीं होता. वो निदा से कंफर्मेशन मांगते हैं और वहां मौजूद लोगों को दूसरी शादी को मंजूरी मिलने की जानकारी देते हैं.
निदा पाकिस्तानी सिनेमा का बड़ा नाम है. वो मॉर्निंग टीवी शो गुड मॉर्निंग पाकिस्तान की होस्ट हैं. सीरियल हम तुम, नादानियां, ये जिंदगी है में काम कर चुकी हैं.