ह‍िजाब का मजाक बना दिया है लोगों ने, भड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बताया सही तरीका

5 SEPT 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस निमरा खान ने फैशन के लिए हिजाब पहनने वालों पर तंज कसा है. उनका कहना है लोगों ने हिजाब का मजाक बना दिया है.

निमरा ने बताए हिजाब के मायने

अदनान फैसल के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने मॉर्डन हिजाब ट्रेंड पर रिएक्ट किया. जिसके तहत महिलाएं हाफ हेडेड हिजाब पहनने लगी हैं.

एक्ट्रेस ने बस दिखावे के लिए हिजाब पहनने वालों पर कमेंट किया है. उन्होंने हिजाब पहनने के मायने और सही तरीका भी बताया.

निमरा ने कहा- हिजाब का मतलब है पर्दा. जो इसे लेता है वो सिर से लेकर पैर तक अपनी ऐसी कोई भी चीज नहीं दिखाता जो सामने वाले को अट्रैक्ट करे.

आजकल महिलाएं आधे सिर पर हिजाब लेती हैं. लटें निकालकर, आखों को हाइलाईट कर, लिप फिलर लगाके, मेकअप फ्लॉन्ट करती हैं. नीचे शर्ट पैंट पहना होता है.

ऐसे हिजाब लेने का कॉन्सेप्ट मुझे समझ नहीं आता है. हिजाब का मतलब है आप किसी को अपने सिर के बाल नहीं दिखाएंगे. बस पति को अपने बाल दिखा सकती हैं.

निमरा के मुताबिक, आजकल हिजाब पहनना फैशन बन चुका है. उन्होंने पूर्व एक्ट्रेस जर्निश खान के हिजाब लेने के तरीके को सराहा है.

निमरा की बात करें तो, वो कई टीवी शोज और फिल्मों में दिखी हैं. सीरियल खूब सीरत, मैं जीना चाहती हूं, मेरे खुदा, बाघी में वो नजर आई हैं.