न डाइट-न एक्सरसाइज, एक्ट्रेस ने पति से दूर होकर घटाया वजन, फिटनेस पर बोली- जब शौहर...

12 NOV

Credit: Instagram

फेमस पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस सहीफा जब्बार ने वजन घटाने का एक ऐसा तरीका बताया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

एक इंटरव्यू में सहीफा ने बताया कि उनके पति दूसरे मुल्क में रहते हैं. ऐसे में कई दफा लोग उनसे पूछते हैं कि वो अकेले कैसे रहती हैं. 

इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं लोगों को यही कहती हूं कि मैं घर जाकर नहाती हूं, खाती हूं और सो जाती हूं. सोने में मुझे बहुत सुकून मिलता है.

इसके बाद होस्ट ने एक्ट्रेस से पूछा कि वो जिम तो करती होंगी? इसपर सहीफा ने जवाब दिया- नहीं...मुझे जिम से डर लगता है. 

मैं जब भी जिम जाने का सोचती हूं, ट्रेनर को पैसे देती हूं, लेकिन फिर बस दो ही दिन जाती हूं और फिर मुझसे नहीं जाया जाता जिम.

इसपर होस्ट ने एक्ट्रेस से पूछा कि फिर आपने खुद को फिट कैसे रखा है? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मैंने गम खा-खाकर, दुख और डिप्रेशन खाकर खुद को फिट किया है. 

मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि इतना वजन कैसे कम किया? तो मैं उनसे यही कहती हूं आप भी अपने पति को लॉन्ग डिस्टेंस पर भेज दें.

आपको जब पता होगा कि ना आप वहां जा सकते हैं और ना पति कनाडा से आपके पास वापस आ सकते हैं. तो डिप्रेशन ही होगा.

सहीफा आगे बोलीं- एक तो होता है बुरा शौहर...जब वो दूर होता है तो महिलाएं कहती हैं अच्छा है दूर है. लेकिन जब शौहर अच्छा होकर भी दूर हो तो मुश्किल हो जाता है.

वजन कम करने के लिए डिप्रेशन का सहारा लेने पर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हमारा तो डिप्रेशन में वजन बढ़ जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा- डिप्रेशन का मजाक ही बना दिया.