16 साल बाद टूटी शादी, एक्ट्रेस को मायके जाने में हुई हिचक, बोलीं- उन्हें शर्मिंदगी...

30 AUG 2024

Credit: Instagram

सनम अंसारी पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं. लेकिन कम लोग जानते हैं वो तलाकशुदा हैं. उनका एक बेटा भी है.

सनम ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी

अहमद अली बट के पॉडकास्ट में सनम ने टूटी शादी पर बात की. बताया कैसे 16 साल बाद वो पति से अलग हुईं. क्यों उनकी शादी नहीं चली.

एक्ट्रेस ने कहा- मेरी शादी 16 साल चली, उसमें कुछ मिसिंग था. उनको (पति) शायद किसी और चीज की जरूरत थी अपनी लाइफ में.

फिर जब मेरा 6 साल का हुआ तब सब खत्म हो चुका था. मैंने इस शादी को बचाने की पूरी कोशिश की थी.

सनम के मुताबिक, अपने तलाक की वजह से वो बेटे की लाइफ को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने ये भी कबूला कि पाकिस्तानी कल्चर में तलाक को स्वीकारा नहीं जाता.

इसी वजह से पति से अलग होने के बाद उन्हें मां-बाप के घर जाने में हिचक हुई. सनम को लगा उनके मायके जाने से पेरेंट्स को शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी.

सनम ने कहा- मैं कनाडा में पढ़ी फिर यूएस गई, वहां रही. फिर बीच में 2 साल कनाडा गई. पति को कनाडा में नौकरी मिली.

वहीं हमारा बेटा पैदा हुआ था. इसके बाद हम अमेरिका में रहने चले गए थे. लेकिन शादी काम नहीं कर रही थी. 16 साल बाद खत्म हुई और मैं दुबई शिफ्ट हुई.

सनम दुबई में रहकर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करती हैं. लाइफ की मुश्किलों का पॉजिटिवली सामना करती हैं.

सनम ने शो जुगनू, सास बहू, प्रीत ना करियो कोई, गिला, बिन रोए, घमंड, दुश्मन, छोटी छोटी बातें जैसे शोज में काम किया है.