18 Feb 2024
फोटो- सोशल मीडिया
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने क्रिकेटर शोएब मलिक से दूसरी शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. जनवरी में दोनों ने निकाह किया और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
शोएब ने शादी पर गोल्डन टोन शेरवानी पहनी थी. वहीं, सना ने आइवरी नेट सिल्क शरारा पहना था, जिसके साथ हैवी जूलरी कैरी की थी.
शादी के कुछ समय बाद दोनों हनीमून पर भी गए थे. सना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.
अब दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल मुल्तान पहुंचा है. जहां Pakistan Premier League होने वाला है.
शादी के बाद पहली बार दोनों ने पब्लिक अपीयरेंस दी. पर दोनों ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब ने सिर झुकाया हुआ है. ऐसे में एक यूजर ने लिखा- काम ऐसा करो कि हर जगह सिर झुकाकर न चलना पड़े.
एक और यूजर ने लिखा- भाई, शादी की है तुमने, सिर क्यों झुका रहे हो? या पहले की चीटिंग पर शर्मिंदा हो?