1 JULY 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दौरान फेस किए अपने बुरे दिनों पर बात की.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के बाद वो इस कदर परेशान हुईं कि अपने न्यूबॉर्न बेबी को मारना चाहती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपने बच्चे को 4 दिन बाद अस्पताल में मिली, क्योंकि मेरी खुद की सीरियस सर्जरी हुई थी.
मैं जब बेबी को फीड करा रही थी, तो वो स्ट्रगल कर रही थी. मैं भी स्ट्रगल कर रही थी. तभी मुझे फीलिंग आई कि मैं इसे (बेटी) गिरा देती हूं.
अगर ये गिरेगी तो सारी टेंशन ही खत्म हो जाएगी. जब मैं कमरे में गई बस रोए जा रही थी. मैंने पति फहाद से कहा- मैं इसे मारना चाहती हूं.
फहाद ने मुझे समझाया कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन है. कोई बात नहीं. ये तुम्हारी परमानेंट फीलिंग नहीं है. लोगों में इस डिप्रेशन की अवेयरनेस जरूरी है.
अगर आपको मां बनने के बाद अजीबोगरीब फीलिंग आ रही है. तो ये आप नहीं हो. बस आपका मेंटल स्टेट है. लोगों को प्रेग्नेंसी से पहले पोस्टपार्टम के बारे में पढ़ना चाहिए.
क्योंकि अगर ये आपको है तो पता होना जरूरी है. आपको अपनी सोच पर गिल्ट भी होता है कि मां होने के नाते आप ऐसा कैसे सोच सकते हो.
एक्ट्रेस ने 2014 में कॉस्मेटोलॉजी सर्जन और एक्टर फहाद मिर्जा से शादी की. कपल के 3 बच्चे हैं. एक्ट्रेस ने बेटों के जन्म के वक्त डिप्रेसिव फील नहीं किया था.
वर्कफ्रंट पर, सरवत ने फिल्म 'जवानी फिर नहीं आनी', 'बात चीत', 'जॉयलैंड', 'शादी और तुम से?' में काम किया है. वो टीवी शो 'मलाल', 'यारियां', 'इश्क की इंतेहा', 'ये इश्क है' में दिखी हैं.